चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में स्थित रैपर बादशाह के रेस्टोरेंट के पास स्थित नाईट क्लब में मंगलवार (26 नवम्बर, 2024) को सुबह 3 बजे एक धमाका हुआ। इस नाईट क्लब का नाम De’orra है। इस धमाके के कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह धमाका सुबह 3 बजे रेस्टोरेंट आए 2 लोगों ने किया। यह दोनों लोग एक बाइक से आए थे और उन्होंने एक विस्फोटक फेंका। इसी के पास रैपर बादशाह का रेस्टोरेंट भी है, पहले इसी में धमाका होने की बात कही गई थी, लेकिन अब इससे पुलिस ने इनकार कर दिया है। हमले में काँच के शीशे आदि टूट गए हैं।
#WATCH | A suspicious explosion took place at De'Orra – Alehouse & Kitchen restaurant in Sector 26, Chandigarh
— ANI (@ANI) November 26, 2024
More details awaited. pic.twitter.com/AEINenqgSl
अभी धमाके के आरोपित माने जाने वाले दोनों व्यक्ति पकड़े नहीं गए हैं। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।