Thursday, June 26, 2025

अस्पताल में भर्ती 20 साल की मरीज के साथ फैज ने किया था रेप, इलाज के दौरान हुई मौत: बाथरूम जाते समय किया कांड, GTB अस्पताल में थमी सांसे

उत्तर पूर्वी दिल्ली के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में सोमवार (23 जून 2025) को 20 साल की एक महिला मरीज के साथ अस्पताल के ही एक अन्य मरीज फैज ने रेप किया। इसके बाद गंभीर हालत में पीड़िता को जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया था। गुरुवार (26 जून 2025) को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया था। रात में वह बाथरूम जाने के लिए बाहर निकली तो आरोपित फैज उसे बातों में फँसाकर OPD ब्लॉक ले गया और उसका रेप किया। सोमवार को वह नशे और बेहोशी की हालत में लोगों को मिली।

आरोपित फैज दिल्ली के कच्ची खजूरी का रहने वाला है। पुलिस ने CCTV के आधार पर आरोपित की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया। वहीं, पीड़िता की हालत नाजुक होने पर उसे GTB अस्पताल भेजा गया।

अब उसकी मौत के बाद DCP आशीष मिश्रा का कहना है कि पीड़िता के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।