मध्य प्रदेश के इंदौर में खंडवा की रहने वाली एक हिंदू युवती फैजान नाम के मुस्लिम युवक के प्रेमजाल में फँस गई। मुस्लिम युवक फैजान ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम राहुल बताकर युवती से दोस्ती की।
पुलिस ने बताया, 2018 में मुस्लिम युवक और हिंदू युवती के बीच ऑनलाइन दोस्ती हुई थी। 2019 में जब युवती इंदौर में अपनी नानी के घर आई तो फैजान ने युवती को मिलने पर अपना नाम राहुल बताया। साल 2020 में फैजान हिंदू युवती को एक होटल में ले गया, जहाँ उसके साथ संबंध बनाए। इसी बीच फैजान ने युवती की आपत्तिजनक फोटो ली। फैजान ने कुछ समय बाद हिंदू युवती को अपना असली नाम बताकर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने की धमकी देने लगा।
फैजान ने युवती को ना केवल आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी दी, बल्कि युवती की छोटी बहन को जान से मारने की धमकी भी देने लगा। इसके बाद पीड़िता ने परिवार को जानकारी दी। परिजनों ने खजराना पुलिस में मामला दर्ज करवाया। पुलिस आरोपित फैजान की तलाश कर रही है और उसके खिलाफ MP धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के साथ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।