Wednesday, June 18, 2025

भरूच का मंदिर उड़ाने जा रहे 4 लोग… गुजरात पुलिस को आया कॉल, तौसीफ को पकड़ा तो बाहर निकली सच्चाई

गुजरात के भरूच में स्वामीनारायण मंदिर को बम से उड़ाने की फर्जी सूचना देने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिसारा ने जानकारी दी कि आरोपित तौसीफ पटेल ने बुधवार (14 मई 2025) शाम अपने मोबाइल फोन से पुलिस नियंत्रण कक्ष और आपदा नियंत्रण कक्ष को कॉल कर दावा किया कि चार लोग झाड़ेश्वर स्थित स्वामीनारायण मंदिर को गुरुवार (15 मई 2025) सुबह करीब 1 से 2 बजे के बीच उड़ाने की योजना बना रहे हैं।

कॉल के तुरंत बाद पुलिस, डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते को मंदिर परिसर में भेजा गया। तलाशी के बावजूद वहाँ कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जाँच के बाद तौसीफ को भरूच रेलवे स्टेशन के पास एक इलाके से पकड़ा गया।

पुलिस पूछताछ में तौसीफ ने बताया कि उसका अपने भाइयों के साथ संपत्ति विवाद है उसने उन्हें ही फंसाने की नीयत से झूठी सूचना दी थी। आरोपित के खिलाफ BNS की धारा 217 और 353(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।