Saturday, January 4, 2025

नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 9 महिलाओं समेत 76 आरोपित गिरफ्तार: अमेरिकी नागरिकों को बनाते थे ठगी का निशाना

नोएडा पुलिस ने सेक्टर 63 में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है, जो विदेशी नागरिकों को ठगने का काम कर रहा था। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 9 महिलाओं समेत 76 आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने ‘इंस्टा सॉल्यूशन’ नाम से कॉल सेंटर खोल रखा था। यहाँ से 58 लैपटॉप और 24 मोबाइल फोन जब्त किए गए।

डीसीपी सेंट्रल शक्ति अवस्थी ने बताया कि आरोपित विदेशी नागरिकों को ठगी का शिकार बनाकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी कर रहे थे। सूचना मिलने पर सेक्टर 63 थाना पुलिस और सीटीआर टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर इस गिरोह को पकड़ लिया।

नोएडा में बढ़ते अपराधों के बीच इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस अब गिरोह के नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी है।