Tuesday, June 24, 2025

तीन तलाक देकर युसूफ ने निकाला घर से बाहर, अब्बा संग मिल बनवाया फर्जी डेथ सर्टिफिकेट: दूसरे के घर काम कर जीने को मजबूर समीना, माँग रही न्याय

हरियाणा के यमुनानगर जिले में बूडिया गाँव की समीना अपने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर लघु सचिवालय (मिनी सेक्रेटेरिएट) पहुँची और खुद को जिंदा घोषित करने की गुहार लगाई। समीना ने डीसी और एसपी को शिकायत दी कि उसके शौहर लियाकत और ससुर यूसुफ ने साजिश रचकर उसका फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनवाया। समीना ने बताया कि 2016 में शौहर ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया और दूसरा निकाह कर लिया।

इसके बाद, उसके सरकारी कागजात से नाम हटाने और ससुराल की संपत्ति पर दावा रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के सरसावा स्वास्थ्य केंद्र से फर्जी प्रमाण पत्र बनवाया गया। समीना ने गाँव के नंबरदार राजकुमार पर भी इस साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया।

तीन बच्चों की माँ समीना दूसरों के घरों में काम कर बच्चों का पालन-पोषण कर रही है। उसने प्रशासन से इस साजिश की जाँच और न्याय की माँग की है। समीना ने कहा कि वह जीवित है और अपने हक के लिए लड़ेगी। प्रशासन ने शिकायत दर्ज कर जाँच शुरू करने का आश्वासन दिया है।