Wednesday, April 30, 2025

मुँह पर रूमाल रख बेहोश किया, बाइक पर उठा ले गए… रील बनाने के लिए सरेआम ‘अपहरण’, UP पुलिस ने 4 को पकड़ा

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खतौली में सरेआम युवक के अपहरण की रील वीडियो बनाने के आरोप में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है।

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 22 अक्तूबर की शाम एक युवक फास्ट फूड विक्रेता की ठेली पर खड़ा था। तभी पीछे से बाइकसवार आए और ठेस के पास खड़े युवक के मुँह पर कपड़ा लगाकर उसे बेहोश करके बाइक पर ले गए

पूरे बाजार में हल्ला मच गया कि सरेआम किडनैपिंग हुई है। हालाँकि बाद में जब वो घटना गाने-बाजे के साथ रील पर दिखी तब समझ आया कि वो किडनैपिंग नहीं बल्कि रील के लिए की गई नौटंकी थी।

पुलिस ने इस तरह लोगों में डर बैठाने के मामले को संज्ञान में लेते हुए चार युवकों की गिरफ्तारी की। इन चारों की पहचान गुलशेर, मोनिश, सादिश, समद के तौर पर हुई है। पुलिस ने इन्हें पकड़कर कोर्ट में पेश किया था। हालाँकि बाद में इन्हें जमानत मिल गई।