Friday, March 28, 2025

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद अभिनव अरोड़ा के परिवार ने YouTubers के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

मथुरा में एक 10 साल के लोकप्रिय बाल धार्मिक वक्ता अभिनव अरोड़ा के परिवार ने सात YouTubers के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। परिवार का आरोप है कि इन YouTubers ने बच्चे के धार्मिक विश्वासों का मजाक उड़ाने और उसे बदनाम करने की कोशिश की है।

बालक अभिनव अरोड़ा की माँ ने मथुरा एसपी को दी गई अपनी शिकायत में कहा कि ये YouTubers “हिंदू विरोधी तत्व” हैं, जिन्होंने बच्चे की धार्मिक आस्थाओं का अपमान करने के उद्देश्य से वीडियो बनाए हैं। शिकायत में कहा गया है कि इन वीडियो का उद्देश्य हिंदू धर्म के विश्वासों को नीचा दिखाना और नफरत फैलाना है। इसके साथ ही, परिवार ने आरोप लगाया कि उन्हें बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी भी मिली है।

शिकायत में यह भी कहा गया कि इन YouTubers के व्यवहार ने बच्चे को मानसिक तनाव में डाल दिया है, जिससे वह अपनी धार्मिक मान्यताओं का पालन और सामान्य जीवन जीने में असमर्थ महसूस कर रहा है। परिवार का कहना है कि इन घटनाओं के कारण उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा और मानसिक शांति बुरी तरह प्रभावित हुई है।