अभिनेत्री ने बताया कि 1990 के दशक में बॉलीवुड एक गंदा व्यवसाय हुआ करता था। हालाँकि, उन्होंने यह भी कहा कि हाल में यह व्यवयसाय अब भी उतना ही गंदा है या पिछले कुछ सालों में इसमें बदलाव आया है। इससे वह वाकिफ नहीं है।
इंटरव्यू के दौरान अनु अग्रवाल ने यह भी बताया कि 35 साल बाद भी उन्हें आशिकी फिल्म में काम करने का पूरा पैसा नहीं मिला है। ये फिल्म काफी सुपरहिट हुई थी, जिससे फिल्म के प्रोड्यूसर्स को काफी बिजनेस मिला था। उन्होंने कहा, “मुझे आज तक आशिकी के लिए पूरी फीस नहीं मिली है। मुझे पूरी फीस का केवल 60% ही दिया गया है। उन्हें अभी भी मेरा 40% देना बाकी है।”