Sunday, March 23, 2025

मोबाइल के झगड़े में फरीद घर से पेट्रोल लाया, स्कूटर और पालतू कुत्ते पर डालकर लगा दी आग: आंध्र प्रदेश के लोगों ने कड़ी कार्रवाई की माँग की

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में एसके फरीद नाम के एक व्यक्ति ने मोबाइल फोन के विवाद में एक व्यक्ति के स्कूटर और उसके पालतू कुत्ते पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस घटना में कुत्ता बुरी तरह झुलस गया है। यह घटना जिले के वेंकटचलम मंडल के चेमुदुगुंटा पंचायत की है। मंगलवार (14 जनवरी 2025) की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। मामले में फरीद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कार चालक दचुरु नरसिम्हा ने फरीद के एक दोस्त का मोबाइल फोन उसे दिया था। फरीद ने उस पर फोन के डिस्प्ले को नुकसान पहुँचाने का आरोप लगाया और गुस्से में चला गया। कुछ घंटों के बाद फरीद पेट्रोल लेकर आया और नरसिम्हा के स्कूटर और उसके बँधे हुए पालतू कुत्ते पर डालकर आग लगा दी। कुत्ते की चीख सुनकर, नरसिम्हा का परिवार बाहर निकला और घायल कुत्ते को बचाया।

वहीं, इस घटना में स्कूटर पूरी तरह से जल गया है। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने फरीद को गिरफ्तार करने और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की माँग की है। लोगों का कहना है कि अगर संपत्ति और जीवित प्राणी को आग लगा सकता है तो वह किसी के साथ कुछ भी कर सकता है।