हरियाणा के फरीदाबाद में 67 साल के कुबेरनाथ शर्मा नामक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपने बेटे-बहू की प्रताड़ना से तंग आकर जान दे दी। फरीदाबाद के सेक्टर 87 स्थित रॉयल्स हिल्स सोसायटी में बुजुर्ग पाँचवी मंजिल से कूदे जिसके बाद उनकी मौत हो गई।
छानबीन में उनके कपड़े से एक नोट मिला जिसमें लिखा था- “बेटा और बहू चप्पलों से मारते हैं, जीने से अच्छा मरना है। इसमें किसी का दोष नहीं है, सब ऊपर वाले की मर्जी है।”
पूरी घटना 22 फरवरी की है लेकिन बेटे-बहू के खिलाफ मामला 4 मार्च को जाकर दर्ज हुआ। बेटे ने बताया कि उनके पिता काफी समय से बीमार रहते थे इसी कारण से उन्होंने आत्महत्या कर ली। अब नोट की हैंडराइटिंग जाँचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।