हरियाणा के फरीदाबाद में मंगलवार (10 जून 2025) को 5 की ट्रेन से कटने की वजह से मौत हो गई। शुरुआती जानकारी में ये आत्महत्या का मामला लग रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन के पास 35 वर्षीय मनोज महतो ने अपने चार बेटों पवन (10), कारू (9), मुरली (5), और छोटू (3) के साथ गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पाँचों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, मनोज अपनी पत्नी प्रीति के चरित्र पर शक करता था, जिसके चलते सुबह दोनों में विवाद हुआ। मनोज बच्चों को पार्क ले जाने का बहाना बनाकर घर से निकला।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मनोज दो बच्चों को कंधे पर और दो का हाथ पकड़कर रेलवे ट्रैक पर पहुँचा। ट्रेन आने पर बच्चों ने भागने की कोशिश की, लेकिन मनोज ने उन्हें कसकर जकड़ लिया। शव 50 मीटर तक बिखरे मिले।
मनोज की जेब से आधार कार्ड और पत्नी का नंबर मिला, जिससे प्रीति को सूचना दी गई। वह मौके पर पहुँची और शव देखकर बेहोश हो गई। जीआरपी पुलिस जाँच कर रही है। परिजनों के आने पर शवों का पोस्टमॉर्टम होगा।