किसानों के दिल्ली कूच के दौरान हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर शनिवार (14 दिसंबर) को एक प्रोपर्टी डीलर ने सल्फास खाकर आत्महत्या की कोशिश की। रणजोध सिंह नाम का यह व्यक्ति खन्ना के गाँव रतनहेड़ी का रहने वाला है। परिजनों का कहना है कि उन पर 5-6 लाख रुपए का कर्ज था और उस कर्ज को माफ कराने के लिए वह किसान आंदोलन का चक्कर लगा रहे थे।
रणजोध सिंह के परिवार में उनकी माँ तेज कौर, पिता मेवा सिंह, पत्नी कुलदीप कौर, बेटा सुखदीप सिंह और एक शादीशुदा बेटी है। रणजोध के पास 6 किले जमीन थी, लेकिन बहन और बेटी की शादी में यह जमीन बेचनी पड़ी। इस बीच उनका भाई गंभीर बीमारी की चपेट में आ गया। उसके इलाज में भी काफी पैसा खर्च हुआ। इससे रणजोध सिंह पर 5 से 7 लाख रुपए का कर्ज हो गया।