नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि जब सब मिट जाएगा तो इंशाअल्लाह मुसलमान फिर से उठेंगे। उन्होंने कहा है कि भाजपा जो चाहती है वह करले लेकिन वक्फ को अल्लाह ही बचाएगा। उन्होंने यह बातें हजरतबल दरगाह पर कहीं।
फारूक अब्दुल्ला ने मुसलमानों की आलोचना भी की है। उन्होंने कहा कि मुसलमान केवल नाम के हैं और वह इस्लाम को अमल में नहीं लाते हैं। अब्दुल्ला ने हिदायत दी कि अगर मुसलमान अपने अमल ठीक करेंगे, तो सारी चीजें सही हो जाएँगी।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अल्लाह के नाम को कोई नहीं मिटा सकता है।