Wednesday, March 26, 2025

बरेली में फास्ट फूड स्टाल लगाने वाले भूपेंद्र पर अब्दुल और उसके साथियों ने किया हमला, पलट दिया ठेला: रॉड और लाठियों से पीटा, दी जान से मारने की धमकी

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में फास्ट फूड की ठेली लगाने वाले हिंदू दुकानदार भूपेंद्र पर हमला करने का मामला सामने आया है। भूपेंद्र ने आरोप लगाया अब्दुल, पप्पू और दो अन्य लोगों ने उसे गालियाँ दीं और उसकी ठेला गाड़ी पलट दी। यह घटना रविवार (22 दिसंबर 2024) को हुई, जब भूपेंद्र चाउमीन का ठेला लेकर बाजार जा रहा था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित भूपेंद्र भुता बरेली थाना क्षेत्र के केसरपुर गाँव का रहने वाला है, उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दोपहर करीब 3 बजे अब्दुल ने बिना किसी कारण उसे गालियाँ देना शुरू कर दिया। जब उसने गालियाँ देने से रोका, तो अब्दुल ने उसकी ठेला गाड़ी पलट दी। इसके बाद अब्दुल, पप्पू और उनके दो अन्य साथियों ने उसे लाठियों और रॉड से मारना शुरू कर दिया।

भूपेंद्र ने बताया कि अब्दुल ने उसे लोहे की रॉड से सिर पर मारा और जान से मारने की धमकी दी। पड़ोसियों के मौके पर पहुँचने के बाद आरोपित वहाँ से भाग गए।

पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और जाँच शुरू कर दी है। बरेली पुलिस के अनुसार, “भुता थाने में इस घटना को लेकर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जाँच जारी है।”