केंद्रीय सरकार ने फास्टैग (FASTag) का सालाना पास की सुविधा शुरू कर दी है। इसके तहत FASTag में ₹3,000 का रिचार्ज कराने पर सालभर यात्रा कर सकते हैं। इसमें 200 यात्रा की जा सकेंगी, अगर साल में पूरी नहीं होती हैं। तब इन यात्राओं को अगले साल भी पूरी किया जा सकता है। यह सुविधा 15 अगस्त 2025 से शुरू होने जा रही है।
देश के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। इनमें कार, जीप, वैन आदि शामिल हैं। यह पास जल्द ही राजमार्ग यात्रा एप NHAI और MoRTH की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि यह पास देश के हर नेशनल हाइवे और एक्सप्रेस-वे पर मान्य होगा। इससे हाईवे से आवाजाही करने वाले लोगों का समय बचेगा। इससे भीड़ भी कम होगी और टोल प्लाजाओं पर आए दिन होते विवादों पर भी लगाम लगेगी।