Saturday, October 5, 2024

वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया के नाम: सबसे तेज टेस्ट टीम शतक, सबसे तेज हाफ-सेंचुरी भी

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम (India vs Bangladesh Kanpur Test Match) ने दो अद्भुत रिकॉर्ड बनाए: सबसे तेज टेस्ट टीम शतक और सबसे तेज टेस्ट टीम अर्द्धशतक। 10 ओवर 1 गेंद में भारतीय टीम ने 100 रन बना कर सबसे तेज टीम शतक का रिकॉर्ड बनाया।

कप्तान रोहित शर्मा के साथ उतरे यशस्वी जयसवाल ने भी धमाकेदार शुरुआत की। दोनों ने मात्र 3 ओवर में 51 रन ठोक डाले। इसमें रोहित शर्मा ने 6 बॉल पर 19 रन जबकि यशस्वी जयसवाल ने 13 बॉल पर 30 रन बनाए।

14 ओवर में 127 रन बना कर भारतीय क्रिकेट टीम ने मजबूत आधार रख दी है। बांग्लादेश ने पहली पारी में 233 रन बनाए हैं। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।