बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम (India vs Bangladesh Kanpur Test Match) ने दो अद्भुत रिकॉर्ड बनाए: सबसे तेज टेस्ट टीम शतक और सबसे तेज टेस्ट टीम अर्द्धशतक। 10 ओवर 1 गेंद में भारतीय टीम ने 100 रन बना कर सबसे तेज टीम शतक का रिकॉर्ड बनाया।
FASTEST TEAM HUNDRED IN TEST HISTORY:
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 30, 2024
– 10.1 overs by India in 2024.
– 12.2 overs by India in 2023*.
India breaking records under Rohit Sharma 💪 pic.twitter.com/sJAvgFEQ4N
कप्तान रोहित शर्मा के साथ उतरे यशस्वी जयसवाल ने भी धमाकेदार शुरुआत की। दोनों ने मात्र 3 ओवर में 51 रन ठोक डाले। इसमें रोहित शर्मा ने 6 बॉल पर 19 रन जबकि यशस्वी जयसवाल ने 13 बॉल पर 30 रन बनाए।
This is some serious hitting by our openers 😳😳
— BCCI (@BCCI) September 30, 2024
A quick-fire 50-run partnership between @ybj_19 & @ImRo45 👏👏
Live – https://t.co/JBVX2gyyPf… #INDvBAN@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/1EnJH3X5xA
14 ओवर में 127 रन बना कर भारतीय क्रिकेट टीम ने मजबूत आधार रख दी है। बांग्लादेश ने पहली पारी में 233 रन बनाए हैं। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।