उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के मलवाँ में एक हिंदू युवक राम मनोहर रैदास को बंधक बनाकर जबरन धर्म बदलवाने का मामला सामने आया है। इसके बाद उसकी शादी एक मुस्लिम युवती शबनम से करा दी गई। राम मनोहर के पिता राम प्रसाद ने पुलिस में शिकायत की कि उनके बेटे को तौफीक, उसके पिता हाकिम शाह, रिश्तेदार इम्तियाज और मौलवी आजम खान ने घर में बंद करके ये सब किया। राम मनोहर का नाम बदलकर मुनव्वर रखा गया और शबनम से निकाह कराया गया।
पिता का कहना है कि तौफीक ने पहले दोस्ती की, फिर शादी का लालच देकर बेटे पर दबाव बनाया। जब वो बेटे को लेने पहुँचे, तो उन्हें धमकी देकर भगा दिया गया। पुलिस ने राम प्रसाद की तहरीर पर चारों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर तौफीक, इम्तियाज और मौलवी आजम खान को जेल भेज दिया।
इस बीच, तौफीक ने पुलिस को शबनम और राम मनोहर का नोटरी शपथ पत्र दिखाया, जिसमें शादी का जिक्र है। पिता ने कहा कि अगर बेटा-बहू सनातन धर्म में लौट आएँ, तो वो उन्हें स्वीकार करेंगे।