Wednesday, March 12, 2025

पहले बच्चों को खिलाया मनपसंद खाना, फिर जहर वाला दूध पिलाया… पिता ने खुद भी पी ली जहर: 3 ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम, बिहार की घटना

बिहार के आरा में एक शख्स ने पत्नी की मौत के गम में आकर अपने चार बच्चों को दूध में मिलाकर जहर दे दिया और खुद भी जहर पीकर मरने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि दूध पीने के बाद दो बेटी और एक बेटे की तो मौत हो गई जबकि दो लोगों का इलाज अभी चल रहा है।

बच्चों के पिता का नाम अरविंद कुमार है। उसकी पत्नी का देहांत 8 महीने पहले एक बीमारी के कारण हुआ था। उसके बाद से अरविंद अकेला था और इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर काम करके परिवार पालता था। उसके लिए दिन पर दिन बच्चों को देखना, दुकान जाना, मुश्किल हो रहा था इसलिए उसने ये भयानक कदम उठाया।

अरविंद ने उस समय बच्चों को जहर दिया जब पड़ोसी भी बारात में गए थे। उसने तभी, बच्चों को पहले मनपसंद की पूरी खिलाई और फिर सोते समय दूध दिया। कुछ समय बाद बच्चे तड़पने लगे। काफी देर बाद अरविंद के अन्य परिजन आए और हालात देख फौरन सबको अस्पताल लेकर गए। वहाँ तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया।