Wednesday, February 26, 2025

आमिर खान की ‘बेटी’ से कहा- तुम सब कुछ करने को तैयार हो न… फातिमा सना शेख ने बताया फिल्म के बदले की ‘डिमांड’, मैं बेवकूफ बनी रही

फिल्म ‘दंगल’ में आमिर खान की बेटी का किरदार निभाने वाली फातिमा सना शेख ने कास्टिंग काउच के अपने अनुभवों को साझा किया है। बताया है कि साउथ फिल्मों के एक एजेंट ने उनसे डिमांड रखी थी और वे वेबकूफ बनी रहीं ताकि यह जान सके कि वह आदमी कितना नीचे गिर सकता है।

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में फातिमा सना शेख ने साउथ फिल्म के कास्टिंग एजेंट से अपनी बातचीत का हवाला देते हुए कहा, “उसने (एजेंट) मुझसे पूछा तुम सबकुछ करने के लिए तैयार हो ना, है ना? मैंने उनसे कहा कि मैं कड़ी मेहनत करूँगी और रोल के लिए जो भी जरूरी होगा वह करूँगी। लेकिन वह ऐसा कहते रहे और मैं बेवकूफों की तरह व्यवहार करती रही क्योंकि मैं देखना चाहती थी कि वह (एजेंट) कितना नीचे गिर सकता है।”

फातिमा सना शेख वही अभिनेत्री हैं, जिनके बारे में सोशल मीडिया में कयास लगे थे कि वह किरण राव से तलाक के बाद आमिर खान की तीसरी बीवी बनने वाली हैं। हालाँकि उन्होंने इसे नकारते हुए आमिर खान को अपना गुरु और मार्गदर्शक बताया था। उन्होंने कहा था कि लोग बिना कुछ जाने-समझे ही गलत चीजों का अनुमान लगा लेते हैं।