हिंदुओं के त्योहार ‘होली’ को ‘छपरियों का त्योहार’ कहने पर बॉलीवुड फिल्ममेकर फराह खान के खिलाफ एफआईआर दायर हुई है। इस शिकायत को हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से मशहूर विकास फाटक ने दर्ज कराया है।
बता दें कि फराह खान ने मास्टरशेफ शो में होली को लेकर कहा था- होली सभी छपरियों का पसंदीदा त्योहार है। इसी कमेंट के बाद उनकी ऑनलाइन खूब आलोचना हुई और धार्मिक भावनाएँ आहत करने के मामले में उनपर केस दर्ज हुआ है।
जानकारी के मुताबिक फराह खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 196, 299, 302 और 353 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।