Sunday, July 13, 2025

निकाह से एक दिन पहले गुलफशा ने मंगेतर निहाल को बुलाया, फिर गला घोंट जंगल में गाड़ा शव: रामपुर में प्रेमी सद्दाम और दोस्त फरमान पकड़े गए, दुल्हन हुई फरार

रामपुर में निकाह से एक दिन पहले ‘गुलफशा’ ने अपने होने वाले दूल्हे निहाल (35) की हत्या प्रेमी सद्दाम के साथ मिलकर कर दी। 14 जून 2025 को निहाल को एक फर्जी कॉल करके बुलाया गया, जिसके बाद वह लापता हो गया।

पुलिस की जाँच में सामने आया कि गुलफशा का अपने पड़ोसी सद्दाम से एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और सद्दाम इस शादी से खुश नहीं था। पुलिस ने सद्दाम और उसके दोस्त फरमान को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपितों ने निहाल की गला घोंटकर हत्या करने और शव को जंगल में छिपाने की बात कबूल की। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। फिलहाल, दुल्हन गुलफशा और एक अन्य आरोपित अनीस अभी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है। यह घटना रिश्तों में धोखे और अपराध की भयावह सच्चाई को उजागर करती है।