बॉलीवुड अभिनेता स्टार अक्षय कुमार भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में बंदरों को भोजन कराने की पहल में शामिल हुए हैं। उन्होंने एक करोड़ रुपए का चंदा दिया है। इसके अलावा उन्होंने अपने माता-पिता और दिवंगत ससुर राजेश खन्ना का नाम फीडिंग वैन पर लिखवाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। यह पहल जगतगुरु स्वामी राघवाचार्य के मार्गदर्शन में अंजनेया सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित की जा रही है।
इस ट्रस्ट के फाउंडर एवं ट्रस्टी प्रिया गुप्ता ने कहा कि वे यह सुनिश्चित करेंगी कि इससे लोगों को किसी तरह की कोई असुविधा ना हो। प्रिया गुप्ता के कहा, “मैं हमेशा से अक्षय कुमार को एक बेहद दयालु और उदार व्यक्ति के रूप में जानता हूँ, चाहे वह उनके कर्मचारी हों, उनके साथ काम करने वाले उनके दल या सह-कलाकार हों या उनके परिवार के सदस्य हों।”
गुप्ता ने कहा, “उन्होंने न केवल तुरंत और उदारता से दान दिया, बल्कि उन्होंने अपने पिता हरिओम, माता अरुणा भाटिया और अपने ससुर राजेश खन्ना के नाम पर इस महान सेवा को समर्पित किया। वह अयोध्या के नागरिकों और शहर के बारे में चिंतित थे। हम सुनिश्चित करेंगे कि बंदरों को खाना खिलाते समय किसी को असुविधा न हो और इससे अयोध्या की सड़कों पर कोई कूड़ा न फैले।”