Thursday, January 16, 2025

तिरुवनंतपुरम में मिली मलयालम एक्टर-डायरेक्टर की लाश, बदबू आने पर खोला गया होटल का कमरा: 2 दिन से नहीं निकले थे बाहर

केरल के तिरुवनंतपुरम में होटल के एक कमरे में टीवी शो और फिल्म के एक्टर और डायरेक्टर दिलीप शंकर मृत पाए गए। होटल का कमरा दो दिन से बंद था और जब स्टाफ को शक हुआ तो उन्होंने दरवाजा खोला। इसके भीतर शंकर का शव पड़ा हुआ था। कमरे से बदबू भी आने लगी थी।

दिलीप शंकर की मौत किस कारण से हुई, यह नहीं पता चला है। होटल ने पुलिस को मामला सूचित किया है। वह एक शूट से 2 दिन के ब्रेक पर थे और इसी के चलते होटल में आए थे। यहाँ आने के बाद उनकी किसी से बात नहीं हुई। कई लोगों ने उन्हें फोन भी किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

उनके करीबियों ने बताया कि उन्हें बीते कुछ दिन से वह स्वास्थ्य समस्याओं से परेशान चल रहे थे। उनकी मौत को लेकर किसी साजिश या गड़बड़ी की आशंका से पुलिस ने इनकार किया है।