बजट 2025-26 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि सरकार 2014 के बाद बनाए गए 5 IIT में नया इन्फ्रा बनाएगी। इससे इन IIT में 6500 छात्रों को भर्ती किया जा सकेगा और उन्हें सुविधाएँ दी जा सकेगीं। इस इन्फ्रा के तहत हॉस्टल और लाइब्रेरी जैसी सुविधाएँ बनाई जाएँगी।
वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि IIT पटना का भी विस्तार किया जाएगा। उन्होंने यह भी ऐलान किया है कि देश के मेडिकल कॉलेज में 10,000 अतिरिक्त सीट बढ़ाई जाएंगी। अगले पाँच वर्षों में 75000 सीट बढ़ाने की योजना है। उन्होंने यह भी ऐलान किया है कि देश के हर जिला अस्पताल में कैंसर सेंटर स्थापित किए जाएँगे। यह काम अगले तीन साल के भीतर होगा।
2025-26 में ही 200 ऐसे सेंटर बनाए जाएँगे।