Sunday, March 9, 2025

भगोड़े शाहबाज को पकड़ने गई थी दिल्ली पुलिस, MLA अमानतुल्लाह खान ने चेलों के साथ किया हमला: अपराधी को भगाया, FIR दर्ज

दिल्ली के जामिया नगर में भगोड़े अपराधी शाहबाज को पकड़ने गई पुलिस पर MLA अमानतुल्लाह खान ने समर्थकों के साथ हमला कर दिया। उन्होंने अपराधी शाहबाज को दिल्ली पुलिस की गिरफ्त से छुड़वा कर भगा दिया। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में MLA अमानतुल्लाह खान समेत कई लोगों पर FIR दर्ज की है।

दिल्ली पुलिस के DCP रवि कुमार सिंह ने कहा, “2018 के एक मामले में कोर्ट ने इस व्यक्ति को अपराधी घोषित किया था। उसे गिरफ्तार करने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम वहाँ गई थी। जब उससे पूछताछ हो रही थी, तभी अमानतुल्लाह अपने समर्थकों के साथ वहाँ पहुँचा और शाहबाज को भगा दिया। यह सरकारी काम में बाधा डालने का स्पष्ट मामला है।”

एक और पुलिस अफसर ने बताया कि अमानतुल्लाह के आदमियों ने उनको घेर कर हमला किया और मारपीट की। अमानतुल्लाह खान हाल ही में ओखला से तीसरी बार AAP का विधायक बना है। उस पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। उसका बेटा भी गुंडागर्दी के चलते कई मामलों में आरोपित है।