Wednesday, June 18, 2025

AIMIM का महासचिव नदीम कुरैशी बता रहा था हिन्दू कार्यकर्ताओं को ‘गुंडा’, कर रहा था अभद्र टिप्पणियाँ: अब बरेली में दर्ज हुई FIR

उत्तर प्रदेश के बरेली में ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नए प्रदेश महासचिव नदीम कुरैशी को पुलिस ने भड़काऊ बयान देने के बाद FIR दर्ज की है। उन्होंने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल कार्यकर्ताओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी।

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें नदीम कुरैशी ने हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को गुंडा कहा था। इसके बाद एक्स पर नदीम कुरैशी के खिलाफ वीडियो जारी कर कार्रवाई की माँग की गई। वीडियो पर एक्शन लेते हुए दरोगा वीरेश कुमार ने प्रेमनगर थाने में कुरैशी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

शिकायत में बताया गया कि नदीम कुरैशी ने लोगों की भावनाएँ आहत करने वाला बयान दिया। उन्होंने विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है। वहीं, कुरैशी के समर्थकों ने वीडियो में जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा की माँग की है।