Friday, March 7, 2025

जादवपुर यूनिवर्सिटी के बवाल में घिरी बंगाल सरकार, शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु समेत 3 पर FIR: 2 छात्रों को कार से कुचलने का है मामला

जादवपुर यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के मामले में पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु, उनके ड्राइवर और प्रोफेसर एवं TMC नेता ओम प्रकाश मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह FIR विश्वविद्यालय के एक छात्र की शिकायत पर जादवपुर थाने में दर्ज की गई है। यह छात्र बसु की कार से घायल हो गया था। FIR दर्ज कराने की माँग लेकर छात्र पिछले चार दिनों से प्रदर्शन भी कर रहे हैं।

दरअसल, जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्र संघ का तत्काल चुनाव कराने की माँग को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे थे। 1 मार्च को राज्य के शिक्षा मंत्री बसु यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए। छात्र अपनी माँगों को। लेकर उनसे मिलने पहुँचे। हालाँकि, बसु ने उनकी बातों को सुने बिना ही कार में जाने लगे तो छात्रों ने उनकी कार को घेर लिया। बसु ने छात्रों पर अपनी कार दौड़ा दी, जिसमें दो छात्र घायल हो गए।