देहरादून के प्रतिष्ठित दून स्कूल में ध्वस्त किए गए अवैध मजार का फिर से निर्माण करा दिया गया है। इसको लेकर लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। विरोध को देखते हुए बिंदाल चौकी प्रभारी की तहरीर पर अज्ञात ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ उस शख्स की तलाश भी शुरू कर दी है।
बता दें कि दून स्कूल में मजार बनाने को लेकर लोगों ने विरोध किया था। इसके बाद देहरादून प्रशासन ने इस अवैध मजार पर बुलडोजर चला दिया था। प्रशासन की जाँच में सामने आया था कि जहाँ मजार बनाया गया था, वहाँ किसी को भी आने-जाने की परमिशन नहीं थी। यह जगह स्कूल की बाउंड्री से लगी हुई है। अब उस मजार को फिर से बना दिया गया है।