बिहार के नवगछिया में आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान मंच पर अश्लील होली गीत जोगीरा गाने पर जदयू विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मंडल ने ना सिर्फ अश्लील गाने पर डांस किया था, बल्कि एक महिला डांसर के गाल पर नोट भी चिपकाया था और कहा था कि वे रोज चुम्मा लेते हैं। भागलपुर के एसपी प्रेरणा कुमार के निर्देश पर नवगछिया थाने में FIR दर्ज हुई है।
नवगछिया के गश्ती पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। FIR में सुरेंद्र सिंह ने लिखा है कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में विधायक गोपाल मंडल ने द्विअर्थी गाने गाए। इससे 8 तारीख को जारी हुए नवगछिया अनुमंडल दंडाधिकारी कार्यालय के आदेश का उल्लंघन हुआ है। वीडियो वायरल होने से महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुँची है। बता दें कि गोपाल मंडल चलती ट्रेन में चड्ढी-गंजी में भी टहल चुके हैं।