Tuesday, July 15, 2025

इंदिरा गाँधी की हिटलर से तुलना पर भड़की कॉन्ग्रेस, कर्नाटक में BJP के खिलाफ दर्ज कर दी FIR: इमरजेंसी के 50 वर्ष होने पर पोस्ट किया था AI जनरेटेड वीडियो

इंदिरा गाँधी की एडॉल्फ हिटलर से तुलना करने पर कर्नाटक बीजेपी पर एफआईआर दर्ज की गई है। गुरुवार ( 26 जून 2025) को कर्नाटक कॉन्ग्रेस ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया। कर्नाटक के बेंगलुरु में बीजेपी के खिलाफ BNS की धारा 192 और 353 के तहत मामला दर्ज कराया है।

दरअसल, 25 जून 2025 को भारत में इमरजेंसी लगाए जाने के 50 साल पूरे हो गए है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने संविधान हत्या दिवस मनाया था। इसी कड़ी में कर्नाटक बीजेपी ने एक्स पर इंदिरा गाँधी को लेकर एक पोस्ट किया। पोस्ट में इंदिरा गाँधी के संबंध में एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें उन्हें हिटलर के रूप में दिखाया गया है। साथ ही लिखा, “इंदिरा मतलब भारत नहीं, इंदिरा हिटलर हैं।”

पुलिस के अनुसार, कर्नाटक प्रदेश कॉन्ग्रेस कमेटी (KPCC) महासचिव एस मनोहर ने कर्नाटक बीजेपी की सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर बीजेपी की आईटी सेल पर एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया कि इस पोस्ट से पूर्व प्रधानमंत्री को अपमानजनकर रूप में दिखाया गया है, इससे समाज में अशांति फैल जाएगी।