Tuesday, February 25, 2025

नॉनवेज खाते CM योगी का फर्जी Video बनाया, लगाया WhatsApp स्टेट्स: फिरोज खान पर FIR, कॉल करने पर कहा- पुलिस में शिकायत करो, मुझे फर्क नहीं पड़ता

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में फिरोज खान नाम के एक शख्स ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर में छेड़छाड़ की और उन्हें नॉनवेज खाते हुए दिखाया। इसके बाद उसने इसे वीडियो का रूप देकर अभद्र टिप्पणी के साथ अपने ह्वाट्सएप स्टेट पर लगा दिया। लोगों ने इसे देखा तो वे भड़क उठे। शिकायत मिलने के बाद मुरादाबाद सिविल लाइन पुलिस ने आरोपित फिरोज खान के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है।

थाने में शिकायत करने वाले भाजपा युवा मोर्चा (BJYM) के पदाधिकारियों ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ना सिर्फ प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, बल्कि वे गोरखपीठ के पीठाधीश्वर और सनातन धर्म के पूजनीय धर्मगुरू एवं आचार्य हैं। उनका अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर 24 घंटे में आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे।

BJYM के मुरादाबाद महानगर अध्यक्ष का कहना है कि स्टेट्स देखने बाद उन्होंने फिरोज खान को फोन किया और इसे वीडियो हटाने के लिए कहा तो उसने साफ मना कर दिया। उसने कहा, “जाकर पुलिस में शिकायत कर दो, मुझे फर्क नहीं पड़ता।” पुलिस ने आरोपित के खिलाफ BNS की धारा 196, 299, 352 एवं सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम की धारा 66 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।