Sunday, December 29, 2024

खान सर को गिरफ्तार नहीं किया, वे खुद आए थे थाने: बिहार पुलिस, ‘खान ग्लोबल स्टडीज’ पर फेक पोस्ट को लेकर FIR

ख़ान ग्लोबल स्टडी नाम के एक्स हैंडल से एक फ़ेक पोस्ट करके छात्रों को दिग्भ्रमित करने के आरोप में FIR दर्ज किया गया है। खान ग्लोबल स्टडी पटना के प्रसिद्ध खान सर का है। इस बीच अफवाह फैली को पुलिस ने खान सर को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी का खंडन किया है और कहा कि खान सर को कल गर्दनीबाग पुलिस ने अटल पथ पर उनके गाड़ी के पास छोड़ दिया था।

छह दिसंबर को बिहार में 70वीं BPSC की प्रारंभिक परीक्षा के नियम में बदलाव को लेकर छात्रों के साथ खान सर भी प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन उग्र हो गया तो पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया था। इसी दौरान कहा जाने लगा कि खान सर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद थाने के गेट के पास बड़ी संख्या में छात्र इकट्ठा होकर प्रदर्शन करने लगे। छात्रों के जुटने के बाद पुलिस ने खान सर को छोड़ दिया।