Monday, January 27, 2025

राहुल गाँधी पर एक और FIR, नेताजी बोस के अपमान का लगा आरोप: कोलकाता में हिन्दू संगठन भड़के

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को श्रद्धांजलि देते हुए कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी ने उनकी मृत्यु की विवादित तारीख लिख डाली। 23 जनवरी, 2024 को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि देते हुए नेताजी की मृत्यु की तारीख 18 अगस्त, 1945 राहुल गाँधी ने अपने पोस्टर में लिखी।

उनके ऊपर अखिल भारतीय हिन्दू महासभा नाम के एक संगठन ने कोलकाता के भवानीपुर थाने में FIR दर्ज करवाई है। हिन्दू महासभा के लोगों ने आरोप लगाया कि राहुल गाँधी जनता की स्मृति से नेताजी का नाम मिटाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने प्रदर्शन भी किया।

नेताजी बोस द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 18 अगस्त, 1945 को प्लेन में सफ़र कर रहे थे। यह प्लेन ताईवान में एक जगह क्रैश हो गया था। दावा है कि नेताजी की मौत इस हादसे में हुई थी। हालाँकि, इसको लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो सकी है।