Saturday, February 1, 2025

‘योगी सरकार में महिलाओं को किया जा रहा नंगा’: प्रयागराज महाकुंभ को लेकर हुसैन ने किया गंदा पोस्ट, तलाश में जुटी UP पुलिस

प्रयागराज के महाकुंभ में आई महिलाओं पर विवादित टिप्पणी करने वाले बरेली के एक युवक के खिलाफ यूपी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। युवक का नाम साबिर हुसैन है। वह बरेली के मीरगंज का है। पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 353 के तहत केस दर्ज किया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस इंस्पेक्टर यतेंद्र कुमार ने बताया कि महाकुंभ पर फर्जी जानकारी फैलाने वाले हुसैन पर एफआईआर हो गई है। हुसैन ने अपने पोस्ट में कहा था कि योगी सरकार में महिलाएँ नग्न की जा रही है। पुलिस अब आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए तलाश कर रही है।