Patna, Bihar: In the Patna University Student Union elections, with a 45% voter turnout, ABVP’s Maithili Mrinalini won the president’s post by 603 votes, securing 3,524 votes. NSUI’s Manoranjan Raja came second with 2,921 votes. Independent candidate Dheeraj Kumar won the vice… pic.twitter.com/OmEdLSyS3w
— IANS (@ians_india) March 30, 2025
दिलचस्प बात ये है कि इस बार चुनावों में केवल अध्यक्ष पद पर ही नहीं बल्कि महासचिव और कोषाध्यक्ष पद पर भी लड़कियों की जीत रही। महासचिव पद पर निर्दलीय सलोनी राज ने 4274 वोट प्राप्त किए, जबकि कोषाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई की सौम्या श्रीवास्तव ने 2707 वोट हासिल किए। इस तरह, चुनाव में पाँच प्रमुख सीटों में से तीन पर लड़कियों ने जीत हासिल की।