Wednesday, April 9, 2025

कामिल से तलाक के बाद जेठ आदिल से आसिफा ने किया निकाह, कूड़े के गड्ढे से निकला शव: गला रेतकर मारा था, डेढ़ साल से थी लापता

यूपी के बिजनौर की आसिफा की लाश कूड़े के नजदीक गड्ढे में मिली है। आसिफा की अम्मी अपनी बेटी का हालचाल जानने के लिए पिछले डेढ़ साल से ससुरालवालों की मिन्नतें कर रही थी लेकिन उसे टाला जा रहा था। ऐसे में आसिफा की अम्मी को शक हुआ. 26 मार्च को पीड़िता की अम्मी ने बिजनौर के चांदपुर थाने में पूरे मामले की जानकारी दी।

पुलिस ने आसिफा के पति आदिल, पूर्व पति कामिल समेत परिवारवालों से सख्ती से पूछताछ की। इस दौरान आदिल ने पूरी कहानी बयाँ की।

आसिफा का पहले कामिल के साथ निकाह हुआ था लेकिन फिर तलाक हो गया। उसने अपने जेठ आदिल के साथ निकाह किया। पुलिस के मुताबिक आदिल आसिफा पर शक करने लगा था। उसे लगा कि आसिफा का किसी और से अफेयर है।

इसके बाद आदिल और कामिल ने चाची चांदनी के साथ मिलकर आसिफा की गला रेत कर हत्या कर दी और कूड़े के पास गड्ढे में गाड़ दिया। करीब डेढ़ साल बाद आसिफा का कंकाल घटनास्थल से बरामद हुआ है।

पुलिस ने आदिल, कामिल को गिरफ्तार कर लिया। चाची चांदनी पर भी कार्रवाई की गई है।