त्रिपुरा के अगरतला रेलवे स्टेशन से पुलिस ने 5 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शनिवार (7 जून 2025) की रात को हुई है। पकड़े जाने वालों में 2 नाबालिग भी शामिल हैं। ये सभी कथित तौर पर ट्रेन से दिल्ली जाने की योजना बना रहे थे।
अगरतला राजकीय रेलवे पुलिस (GRPS) के प्रभारी अधिकारी तपस दास ने बताया कि GRP, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और खुफिया विभाग के एक संयुक्त अभियान के तहत इनकी गिरफ्तारी की गई।
Today i.e. 07/06/2025, 02 BD nationals along with 02 minor childs have been detained from Agartala Railway Station. They are illegally entered into India from Bangladesh. A specific Case has been registered against them.@Tripura_Police #SevaVeertaBandhuta pic.twitter.com/ISfb6dYCFV
— GRP Tripura (@GrpTripura) June 7, 2025
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार बांग्लादेशी अवैध रूप से भारत में घुसे थे और कथित तौर पर ट्रेन से दिल्ली जाने की योजना बना रहे थे। इसके अलावा इसी दिन अगरतला रेलवे स्टेशन से ही एक अन्य बांग्लादेशी घुसपैठिए और एक भारतीय दलाल को भी हिरासत में लिया गया है।
इनकी पहचान बांग्लादेश के गैबांधा जिले के निवासी श्यामल चंद्र बर्मन और त्रिपुरा के खोवाई जिले के तेलियामुरा थाना क्षेत्र के त्रिशाबारी निवासी अभिजीत सरकार के रूप में हुई है। जाँच में पता चला है कि ये बांग्लादेशी भी अवैध रूप से भारत में दाखिल हुआ था और भारतीय दलाल के साथ कोलकाता जाने की योजना के तहत अगरतला रेलवे स्टेशन आया था।
अगरतला GRP पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर मामले की जाँच शुरु कर दी गई है।