Wednesday, June 18, 2025

त्रिपुरा में पकड़े गए 5 बांग्लादेशी घुसपैठिए, अगरतला रेलवे स्टेशन से GRP ने किया गिरफ्तार: दिल्ली-कोलकाता जाने की बना रहे थे योजना, 1 एजेंट भी धराया

त्रिपुरा के अगरतला रेलवे स्टेशन से पुलिस ने 5 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शनिवार (7 जून 2025) की रात को हुई है। पकड़े जाने वालों में 2 नाबालिग भी शामिल हैं। ये सभी कथित तौर पर ट्रेन से दिल्ली जाने की योजना बना रहे थे। 

अगरतला राजकीय रेलवे पुलिस (GRPS) के प्रभारी अधिकारी तपस दास ने बताया कि GRP, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और खुफिया विभाग के एक संयुक्त अभियान के तहत इनकी गिरफ्तारी की गई।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार बांग्लादेशी अवैध रूप से भारत में घुसे थे और कथित तौर पर ट्रेन से दिल्ली जाने की योजना बना रहे थे। इसके अलावा इसी दिन अगरतला रेलवे स्टेशन से ही एक अन्य बांग्लादेशी घुसपैठिए और एक भारतीय दलाल को भी हिरासत में लिया गया है।

इनकी पहचान बांग्लादेश के गैबांधा जिले के निवासी श्यामल चंद्र बर्मन और त्रिपुरा के खोवाई जिले के तेलियामुरा थाना क्षेत्र के त्रिशाबारी निवासी अभिजीत सरकार के रूप में हुई है। जाँच में पता चला है कि ये बांग्लादेशी भी अवैध रूप से भारत में दाखिल हुआ था और भारतीय दलाल के साथ कोलकाता जाने की योजना के तहत अगरतला रेलवे स्टेशन आया था।

अगरतला GRP पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर मामले की जाँच शुरु कर दी गई है।