बकरीद मनाने के लिए कतर में रहने वाले भारतीय परिवार के पाँच सदस्यों की मंगलवार(10 जून 2025) को केन्या में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
मूलरूप से केरल का रहने वाला परिवार कतर में रहता था। पूरा परिवार बकरीद मनाने केन्या आया हुआ था। नाकुरू काउंटी से न्याहुरुरु थॉमसन फॉल्स की ओर जाते समय केन्या के न्याहुरुरु शहर से 41 किलोमीटर दक्षिण में स्थित लाइकिपिया काउंटी में उनकी बस खाई में गिर गई। दुर्घटना में एक ही परिवार के पाँच लोगों की मौत हो गई, वहीं बीस से अधिक लोग घायल हुए हैं।
A group of 28 Indians from Qatar were visiting Kenya, where their bus met with an unfortunate road accident yesterday. As per available information, 5 Indian nationals have lost their lives in the accident. Officials from HCI Nairobi are on the ground and extending all help (1/2)
— India in Qatar (@IndEmbDoha) June 10, 2025
मृतकों में तिरुवल्ला निवासी गीता शोजी इसाक (58), पलक्कड़ ओट्टापलम निवासी रिया एन (41), उनकी बेटी टायरा रोड्रिग्ज (8), त्रिशूर निवासी जसना (29) और उनकी बेटी रूही मेहरिल मोहम्मद (18 महीने) शामिल हैं। अन्य घायलों का इलाज फिलहाल नैरोबी के एक अस्पताल में चल रहा है।