तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में एक मंदिर के गार्ड की पुलिस पूछताछ के दौरान मौत हो गई। गार्ड को सोने की चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। 27 वर्षीय मृतक अजीत कुमार भद्रकालीअम्मन मंदिर में काम करता था। गार्ड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ है कि मौत से पहले उसके साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट हुई।
उसके शरीर पर चोटों के कई निशान मिले हैं। गार्ड अजीत कुमार के शरीर में बाहरी और अंदरूनी चोटें थी। गार्ड अजीत कुमार को 27 जून, 2025 को पहले पुलिस ने 4 और लोगों के साथ हिरासत में लिया था। उसे इसके बाद छोड़ दिया गया था। 28 जून, 2025 को उसे दोबारा SIT द्वारा हिरासत में लिया गया।
पुलिस पूछताछ के कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद उस अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। अजीत कुमार के परिजनों ने इसके बाद आरोप लगाया कि उसे पुलिस हिरासत में बर्बरतापूर्वक पीटा गया, जिससे उसकी मौत हुई है।
इस मामले के तूल पकड़ने के बाद 5 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है। तमिलनाडु के विपक्ष में इस मामले में जाँच की माँग की है। विपक्ष का कहना है कि मुख्यमंत्री स्टालिन को इस्तीफ़ा देना चाहिए।