Tuesday, June 17, 2025

अमेठी में हनुमान मंदिर के पास फेंका गया मुर्गे का मांस, पूजा करने जा रहे भक्तों का गुस्सा फूटा: पुलिस ने कहा- सख्त कार्रवाई करेंगे

उत्तर प्रदेश के अमेठी में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के पास कुछ अराजकतत्वों ने मुर्गे का मांस फेंक दिया। शुक्रवार (6 जून 2025) की सुबह जब श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर पहुँचे तो मांस देखकर आक्रोशित हो गए।

घटना संग्रामपुर क्षेत्र के शीतलागंज पुन्नपुर गाँव में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के बाहर की है। मामले की भनक लगते ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी मंदिर पहुँचे।

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी बृजेश सिंह पुलिस टीम के साथ मंदिर पहुँचे। मंदिर के पास इकट्ठा भीड़ को शांत करवाया और माँस का टुकड़ा मंदिर वाली जगह से हटवाकर मिट्टी के नीचे दबवा दिया। वहीं क्षेत्राधिकारी ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को मंदिर के 200 मीटर तक में आने वाली सभी मीट की दुकानों को वहाँ से हटाने के निर्देश दिया है।

मौके पर मौजूद हिंदू संगठनों ने पूरे मामले का कड़ा विरोध किया। पुलिस का कहना है कि दोषियों की पहचान कर जल्दी ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।