होली का त्यौहार 2025 में शुक्रवार के दिन पड़ा है और भारत में बड़ी आबादी इसे लम्बी छुट्टी के तौर पर मनाने वाली है। होली के बाद हिन्दू श्रद्धालु अयोध्या, काशी, प्रयाग और अमृतसर जैसे धार्मिक स्थानों पर जाने के लिए इंतजाम कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स ने बताया है कि होली के बाद के दिनों में अयोध्या और वाराणसी जैसी जगहों के लिए फ्लाइट बुकिंग में 50% तक कि वृद्धि देखी गई है। होली के बाद बाहर जाने वालों की पहली पसंद अयोध्या ही है। स्थानीय पर्यटन में भी बढ़ोतरी होली के बाद होने की उम्मीद है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि अमृतसर, जयपुर और मदुरई जैसे शहरों के लिए फ्लाइट की माँग बढ़ी है। यहाँ के होटलों में भी लगातार बुकिंग हो रही हैं। अधिकांश होटल पहले ही फुल हो चुके हैं। होली के एक सप्ताह बाद तक पर्यटन में तेज बढ़त देखने को मिल सकती है।
गौरतलब है कि बीते कुछ वर्षों में अयोध्या, काशी, प्रयाग और मथुरा और जैसी जगहों पर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में तेज बढ़ोतरी हुई है। उत्तर प्रदेश समेत केंद्र सरकार धार्मिक पर्यटन के लिए लगातार नया इन्फ्रा बना रही है।