बांग्लादेश में वैलेंटाइन डे के मौके पर इस्लामी कट्टरपंथियों ने उन दुकानों पर भी हमला किया जहाँ फूल बेचे जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक ‘तौहीदी जनता’ से जुड़े कट्टरपंथी तंगेल जिले के भुआपुर में स्थित दुकानों पर आए और वहाँ जमकर तोड़फोड़ की।
हैरानी की बात ये है कि ये दुकानें भुआपुर पुलिस थाने के करीब स्थित थीं। बावजूद इसके पुलिस-प्रशासन कुछ नहीं कर पाया। एक दुकान आलम की थी। उसने बताया कि वो लंबे समय से फूल बेचता था, लेकिन वैलेंटाइन डे पर भीड़ ने आकर कहा कि फूल बेचना अपराध है।
आलम ने जानकारी दी कि 13 फरवरी को भी एक फूड कॉर्नर की दुकान पर हमला किया गया था।तौहिदी जनता के लोगों ने रेस्टोरेंट के बाहर प्रदर्शन करते दिखे थे। उन्होंने वैलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़ों को शारीरिक नुकसान पहुँचाने की धमकी दी थी। स्थिति ऐसी हो गई थी कि वैलेंटाइन डे पर फूड कॉर्नर वाले शख्स ने दुकान ही नहीं खोली। इसके अलावा भुआपुरा में होने वाला स्प्रिंग फेस्टिवल भी कट्टरपंथियों के कारण स्थगित कर दिया गया था।