‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान में चल रहे आतंक के अड्डों को ही ध्वस्त नहीं किया हैं। न ही केवल पाकिस्तान के एयरबेसों को तबाह किया है। इसका प्रभाव पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) पर भी पड़ा है।
पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को यह आयोजन रद्द करना पड़ा। फिर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने इसका आयोजन करने से इनकार कर दिया है। अब कई विदेशी क्रिकेटरों ने कभी पाकिस्तान नहीं जाने का फैसला किया है।
यह खुलासा लाहौर कलंदर्स टीम का हिस्सा रहे बांग्लादेशी क्रिकेटर रिशाद हुसैन ने किया है। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान से दुबई पहुँचकर वे राहत की साँस ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिस हवाई अड्डे से उनके चार्टर्ड विमान ने भरा था, उस पर 20 मिनट बाद ही मिसाइल अटैक की खबर आई थी।
हुसैन ने यह भी बताया है कि सैम बिलिंग्स, डेरिल मिचेल, कुशल परेरा, डेविड वीसे, टॉम करन जैसे विदेशी क्रिकेटर भी इस स्थिति से डरे हुए थे। दुबई में लैंड करने के बाद डेरिल मिचेल ने हुसैन से कहा, “मैं अब कभी पाकिस्तान नहीं जाऊँगा।” हुसैन ने यह भी बताया कि टॉम करन दहशत से किसी छोटे बच्चे की तरह रोने लगे थे।