Tuesday, June 24, 2025

भारत ने चीन और तुर्किए के प्रोपेगेंडा पर किया प्रहार, शिन्हुआ-ग्लोबल टाइम्स-TRT वर्ल्ड के एक्स अकाउंट ब्लॉक: पाकिस्तान की तरफ से कर रहे थे बैटिंग

भारत सरकार ने चीन और तुर्किए की पाक परस्त प्रोपेगेंडा के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ पर चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ और अखबार ग्लोबल टाइम्स के अकाउंट ब्लॉक कर दिए हैं। साथ ही तुर्किये के चैनल टीआरटी वर्ल्ड का ‘एक्स’ खाता भी भारत में प्रतिबंधित किया गया है।

यह कार्रवाई देश विरोधी फर्जी खबरें फैलाने और पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा को बढ़ावा देने के आरोपों के बाद हुई। यह कदम भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के दौरान लिया गया, जब शिन्हुआ और ग्लोबल टाइम्स पर अपुष्ट सूचनाएँ फैलाने का आरोप लगा।

कुछ दिन पहले भारतीय दूतावास ने चीनी मीडिया को चेतावनी दी थी कि बिना तथ्य जाँचे फर्जी खबरें फैलाना पत्रकारिता की नैतिकता के खिलाफ है। सरकार ने इस कार्रवाई से साफ किया कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा और सत्यता के साथ कोई समझौता नहीं करेगी।

भारत सरकार ने एक्स को 8,000 से अधिक खातों को ब्लॉक करने का आदेश दिया, जिनमें कुछ अंतरराष्ट्रीय समाचार संगठनों और कई बड़े एन्फ्लूएंसर्स के एक्स अकाउंट शामिल थे।