पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर ने ICC और BCCI से एक बड़ी माँग की है। अनाया, जिनका पहले नाम आर्यन था, चाहती हैं कि ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों को महिला क्रिकेट में खेलने की परमिशन मिले।
23 साल की अनाया ने इस बारे में अपनी 8 पेज की वैज्ञानिक रिपोर्ट शेयर की है। अनाया ने बताया कि हॉर्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (HRT) लेने के एक साल बाद, मैनचेस्टर मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर उन्होंने अपनी शारीरिक ताकत, ऑक्सीजन लेवल और सहनशक्ति की जाँच की। अनाया के मुताबिक, अब उनका शरीर सामान्य महिलाओं जैसा हो गया है।
अनाया ने एक वीडियो में कहा, “यह रिपोर्ट सिर्फ मेरी सोच नहीं है, यह असली सबूत है जो मेरे शरीर में आए बदलावों को दिखाता है।” अनाया ने एक सवाल के साथ अपनी बात खत्म की, “विज्ञान कहता है कि मैं महिला क्रिकेट के लिए फिट हूँ। क्या दुनिया यह सच मानने को तैयार है?” वहीं अभी ICC के नियमों के हिसाब से ट्रांसजेंडर खिलाड़ी महिला क्रिकेट में नहीं खेल सकते।