Saturday, March 22, 2025

BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, शीशमहल-यमुना की दुर्दशा पर चिंता जता छोड़ी थी AAP: कहा- मैंने दबाव में कोई फैसला नहीं लिया

दिल्ली की AAP सरकार से इस्तीफ़ा देने के एक दिन बाद पूर्व AAP नेता कैलाश गहलोत ने सोमवार (18 नवम्बर, 2024) को भाजपा की सदस्यता ले ली। कैल्श गहलोत ने रविवार को दिल्ली सरकार और AAP, दोनों से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपने इस्तीफे में ‘शीशमहल’ जैसे मुद्दों को लेकर चिंता जताई थी।

कैलाश गहलोत को केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी में शामिल करवाया। इस दौरान कई और बड़े नेता मौजूद रहे। कैलाश गहलोत 2015 से लगातार दिल्ली की नजफगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव जीतते आए हैं। वह दिल्ली सरकार में परिवहन, महिला एवं बाल विकास समेत कई मामलों के कैबिनेट मंत्री थे।

कैलाश गहलोत ने भाजपा की सदस्यता लेने के बाद कहा, “मेरे लिए यह कोई आसान कदम नहीं था। हम अन्ना आंदोलन से पार्टी से जुड़े थे… मैंने किसी के दबाव में कोई निर्णय नहीं लिया है। जो यह नैरेटिव चला रहे हैं, वह गलत हैं। मैंने काफी लंबा सोच कर यह निर्णय लिया है।”