Thursday, July 10, 2025

DNA मिलान से हुई गुजरात के पूर्व CM विजय रुपाणी के शव की पहचान, बॉडी परिवार को सौंपी गई: मृतक के परिजनों से मिलने के लिए 230 टीमें गठित

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में मारे गए गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के शव की DNA मैच होने की पुष्टि कर दी गई है। उनके शव की पहचान आज (15 जून 2025) सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर हुई जिसके बाद उनका ‘पार्थिव शरीर’ परिवार को सौंप दिया गया।

हादसे में मारे गए 32 लोगों के शवों की पहचान कर ली गई है और उनमें से 19 शवों को उनके परिवार को सौंप दिया गया है। विमान हादसे में जान गँवाने वाले लोग उदयपुर, वडोदरा, खेड़ा, मेहसाणा, अरवल्ली, अहमदाबाद और बोटाद जिलों के थे।

मृत लोगों के परिवारवालों से संपर्क करने के लिए 230 टीमें गठित की गई थीं। हादसा इतना भयंकर था कि यात्रा कर रहे लोगों का शरीर बिल्कुल जल चुका था और शवों की पहचान कर पाना बेहद कठिन था, इसलिए DNA के माध्यम से शरीरों की पहचान की जा रही है।

दरअसल, गुजरात से लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान AI-171 12 जून, 2025 को हादसे का शिकार हो गई थी। इस दर्दनाक हादसे में 274 लोगों की मौत हो गई। इसमें विमान में सवार 241 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि जमीन पर मौजूद 29 अन्य लोग मारे गए।