Saturday, March 22, 2025

बिन एक रुपया लगाए शशि थरूर बीवी को IPL टीम का बना रहे थे मालिक: ललित मोदी का खुलासा, कहा- ED छापे का डाला था दबाव

IPL के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने कहा है कि कॉन्ग्रेस सांसद शशि थरूर अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर को टीम कोच्चि टस्कर्स का मालिकाना हक़ दिलाना चाहते थे। ललित मोदी ने कहा है कि टीम में बिना कोई एक रुपया लगाए किए पुष्कर को टीम का 25% हिस्से का मालिक बनाया जाना था। मोदी ने बताया है कि टीम को होने वाली कमाई में भी 15% हिस्सा मिलता।

ललित मोदी ने यह खुलासा राज शमानी के साथ पॉडकास्ट में किया है। उन्होंने कहा है कि जब मैंने इस गड़बड़झाले को देखते हुए कागजों पर दस्तखत करने से इनकार किया तो कॉन्ग्रेस नेता शशि थरूर ने उन्हें ED छापे की धमकी दी थी। ललित मोदी ने बताया कि जब उन्होंने फिर भी इनकार कर दिया तो उन्हें तत्कालीन BCCI मुखिया शशांक मनोहर से भी फोन आया।

ललित मोदी ने बताया है मनोहर ने उनसे दस्तखत करने की बात कही। उन्होंने ’10 जनपथ’ से भी दबाव बनाए जाने का आरोप लगाया, जो कि सोनिया गाँधी का आवास है।