वक्फ बिल के लोकसभा और राज्यसभा में पास होने पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री और राज्यसभा सदस्य एचडी देवगौड़ा पर लोगों को ध्यान गया है। वक्फ बिल के राज्यसभा में पास होने के दौरान देवगौड़ा लगातार मौजूद रहे। उन्होंने वक्फ संशोधन अधिनियम के पक्ष में अपना वोट दिया है।
उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है। पत्रकार राहुल शिवशंकर ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “लुटियंस इकोसिस्टम में एक कार्टूनों के जरिए तत्कालीन प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा सोता हुआ बताने का प्रतीक (Zzz) बनाया गया था। 91 की उम्र में एचडी देवगौड़ा इतिहास के सही पक्ष पर वोट देने के लिए 14 घंटों तक राज्यसभा में बैठे रहे। भारत तुष्टिकरण और अलगाववाद की राजनीति से आजादी के लिए अब जाग उठा है।”
There was a time when Lutyens ecosystem carried cartoons labeling him "Zzzz" or "sleeping" PM. But at 91, HD Devegowda sat in RS for 14 hrs to vote on the right side of history. Salute you Sir. India awakes to life and freedom from "politics of appeasement and separatism". pic.twitter.com/ru00x1Bvgx
— Rahul Shivshankar (@RShivshankar) April 4, 2025
बता दें कि देवगौड़ा ने वक्फ संशोधन बिल पर कहा कि मुस्लिम नागरिक भी इस देश के समान नागरिक हैं। ये अधिनियम पारदर्शिता लेकर आएगा। उन्होने कहा कि इससे मुस्लिमों के किसी मामले में दखल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इससे गरीब मुस्लिम को भी सहारा होगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, “सरकार ने सही निर्णय लिया है। ये विधेयक न्यायिक निगरानी बनाता है, जो बहुत आवश्यक था।” उनका कहना है कि अल्लाह के नाम पर दान की गई संपत्तियों का बिचौलियों ने खासतौर पर कर्नाटक जैसे राज्यों में काफी दुरुपयोग किया है।